अपर्णा यादव भाजपा में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंची, मुलाकात कर कह दी बड़ी बात

UP Assembly Elections 2022: भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने शुक्रवार को सुबह मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 12:47 PM

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सूबे का सियासी समीकरण बदल रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ की चुनावी दांव खेल रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में इसी चुनावी गुणा-गणित का एक बड़ा दांव उस समय देखने को मिला जब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा बिष्ट यादव ने शुक्रवार को सुबह मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.


मुलायम सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंची अपर्णा यादव

अपर्णा यादव ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने के बाद ट्वीट भी किया. भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी का आशीर्वाद लिया. बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि था वे मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान अपर्णा ने कहा कि वह परिवार से विमुख नहीं हैं. सभी बड़ों का आशीर्वाद है.

Also Read: UP Election: योगी के लिए उनके गढ़ में ही मुश्किल खड़ा करेंगे चन्द्रशेखर! ऐसी है जातियों का चुनावी अंकगणित

भाजपा में आने के बाद अपर्णा यादव ने कहा था कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं. राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है. मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं,. वहीं अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उन्हें समझाने का प्रयास बहुत किया था. अखिलेश ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. अखिलेश ने कहा कि अगर भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि हमारे नेता उनके संपर्क में हैं, तो यहां भी यही बात लागू होती है कि भाजपा के कुछ नेता हमारे संपर्क में हैं.

Next Article

Exit mobile version