Loading election data...

UP Chunav 2022: भाजपा को टक्कर देंगी बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी, ओवैसी की पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

UP Chunav 2022: प्रयागराज जिले की पश्चिमी विधानसभा सीट से बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन चुनाव लड़ेंगी. यहां फिलहाल भाजपा का कब्जा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 11:34 AM

UP Chunav 2022: प्रयागराज जिले की पश्चिमी विधानसभा सीट से बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं शहर दक्षिणी विधानसभा से AIMIM पार्टी के जिला अध्यक्ष शाह आलम मैदान में होंगे. प्रभात खबर से बात करते हुए इसकी जानकारी पार्टी जिलाध्यक्ष शाह आलम ने दी. फाफामऊ विधान सभा के संबंध में उन्होंने बताया की संभवतः अधिवक्ता हरदेव सिंह चुनाव लडेंगे.

उन्होंने बताया की प्रतापपुर से चार और सोराव से तीन आवेदन मिले है. इन सीटों पर किसे चुनाव लड़ाया जाएगा यह तय होना बाकी है. उन्होंने कहा कि शहर पश्चिमी और शहर दक्षिणी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों का नाम पार्टी हाईकमान द्वारा तय कर लिया गया है. जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.

पश्चिमी और शहर दक्षिणी सीट बीजेपी के पास

पश्चिमी विधानसभा सीट से मौजूदा समय में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ विधायक हैं. वहीं शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी (कैबिनेट मंत्री) विधायक है. शहर पश्चिम विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर अतीक अहमद का खासा प्रभाव रहा है. 1989 से लेकर 2002 तक अतीक अहमद इसी पर लगातार विधायक निर्वाचित होते रहे. विधायक राजू पाल की हत्या के बाद इस सीट पर उन्होंने अपने भाई अशरफ को विजय दिलाई थी. 2022 के चुनाव में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन क्या करिश्मा करती हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट की बात की जाए तो यह भाजपा का गढ़ रही है. इस सीट पर 1989 से लेकर 2002 के विधानसभा चुनाव में लगातार बीजेपी के केसरी नाथ त्रिपाठी 5 बार से विधायक निर्वाचित हुए थे. 2007 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर नंदी चुनाव हराकर पहली बार कैबिनेट मंत्री बने. वहीं मौजूदा समय में बीजेपी के टिकट पर नंदी विधायक और कैबिनेट मंत्री है. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में AIMIM से शाह आलम मैदान में होंगे. जबकि बीएसपी ने इस सीट पर अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र (नगरहा) को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं बीजेपी और सपा ने दोनों सीटों पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version