UP Chunav: अयोध्या में SP प्रत्याशी अभय सिंह फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में 5 लाख के मुचलके पर आए बाहर
UP Election 2022: जानकारी के मुताबिक एक ओर से सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह थे दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक थे. आमने-सामने होने पर दोनों पक्षों में एक बार तनातनी हो गई.
UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. वहीं तीसरे चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार की देर रात अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई. अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा सीट (Gosaiganj Ayodhya) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह (Abhay Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे घर से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. हालांकि, शनिवार की दोपहर में वे 5 लाख रुपए के मुचलके पर बाहर आ गए.
थाना महाराजगंज क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच विवाद के संबंध में #SSP_अयोध्या @ShaileshP_IPS की बाइट।#UPPolice#ayodhyapolice pic.twitter.com/FJIEshk2fw
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) February 18, 2022
महाराजगंज थाना इलाके के कबीरपुर चौराहे के पास दोनों पक्षों के समर्थकों की गाड़ियां आमने-सामने होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक एक ओर से सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह थे दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक थे. आमने-सामने होने पर दोनों पक्षों में एक बार तनातनी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान दोनों पक्ष में कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई.
हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों गुटों के बीच हवाई फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई खब्बू तिवारी के समर्थकों पर अभय सिंह के काफिले पर गोलियां चलाने का आरोप लगा है वहीं खब्बू तिवारी के समर्थकों का कहना है कि उनपर भी हमला हुआ है. वहीं इस परी घटना पर अयोध्या पुलिस ने जानकारी दिया कि दोनों पक्षों को तरफ से हमारे पास शिकायतें आईं हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने फायरिंग की बात भी कबूली है साथ में यह भी बाताया कि कोई भी इस घटना में घायल नहीं हुआ हैं पर एक दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.
बता दें कि गोसाईगंज समेत अयोध्या जिले में यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा. यहां 3 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च को सभी चरणों की एक साथ काउंटिंग होगी और चुनाव के नतीजे आएंगे.