Loading election data...

UP Chunav 2022: इन तारीखों में इतने बजे प्रत्याशी करें नामांकन, जीत के लिए है ये हैं अतिशुभ

Aligarh News, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. नामांकन के लिए कौन से सा समय या तिथि शुभ है जाने यहां.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 10:40 AM
an image

Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है, जिसके लिए नामांकन 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी के बीच किया जाना है. नामांकन भरने के कुछ शुभ दिन व शुभ समय विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार 15,17,18 और 20 जनवरी हैं.

पहले चरण में नामांकन के लिए शुभ तारीख….श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए शुभ 15,17,18 और 20 जनवरी शुभ तारीख हैं.

इतने बजे घर से निकले और इतने बजे करें नामांकन…. ज्योतिष के अनुसार 15, 17, 18 और 20 जनवरी नामांकन के लिए अतिशुभ हैं. इन तारीखों में प्रत्याशी को घर से निकलने और पर्चा दाखिल करने के लिए इन शुभ मुहूर्त पर शुभ कार्य कर सकते हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: अमित शाह-योगी की रात 1.35 बजे तक चली मैराथन मीटिंग, आज फिर बैठक, PM मोदी होंगे शामिल

  • 15 जनवरी- प्रातः 08:40 से 10:10 तक नामांकन प्रक्रिया के लिए घर से निकलना. दोपहर 1:25 से शाम 4:50 तक नामांकन

  • 17 जनवरी- प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नामांकन भरने के लिए अपने घर से निकलना. दोपहर 3:00 बजे से साँय 6:30 बजे तक नामांकन कर सकते हैं.

  • 18 जनवरी- सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक, साँय 4:30 से 6:00 बजे तक घर से निकल कर नामांकन कर सकते हैं.

  • 20 जनवरी- दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक घर से निकलकर नामांकन कर सकते हैं.

इन तारीखों में नामांकन शुभ नहीं होगा

  • 14 जनवरी को सूर्य अपनी राशि बदलेगा, वह दिन किसी भी कार्य के लिए ज्यादा शुभ दिन नहीं कहा जाता. 16 जनवरी को चतुदर्शी तिथि है और रविवार भी, इस दिन भी नामांकन करना ज्यादा उचित नहीं माना जाएगा.

  • 19 जनवरी को राक्षस योग है और आश्लेषा नक्षत्र है, जो चुनावी प्रक्रिया या नामांकन भरने में ज्यादा शुभ नहीं माना जाता. 21 तारीख को चौथ है. माघी संकट तिल चतुर्थी है. चौथ सभी शुभ कार्यों में निषेध मानी गई है.

ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा

Exit mobile version