Loading election data...

UP Chunav 2022: बिल्हौर और बांदा के बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा, थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन

UP Chunav 2022: बिल्हौर विधानसभा सीट से विधायक भगवती प्रसाद सागर ओर बांदा से विधायक ब्रजेश प्रजापति ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि वे सपा में शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 10:04 PM
an image

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में मंगलवार का दिन सियासी भूचाल लाने वाला रहा. श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन छोड़ने वाले विधायकों की होड़ सी लगनी शुरू हो गई. बिल्हौर विधानसभा सीट से विधायक भगवती प्रसाद सागर ओर बांदा से विधायक ब्रजेश प्रजापति ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.

सूत्रों के मुताबिक, कुछ बीजेपी विधायकों के टिकट कटने की बात कही जा रही है. इसी के चलते पार्टी से विधायक इस्तीफा दे रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों विधायक समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

Also Read: Swami Prasad Maurya Resigns: BJP का विकेट गिरना शुरू? स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद ओपी राजभर ने दिया इशारा
भगवती प्रसाद सागर कौन हैं

बता दें कि, भगवती प्रसाद सागर ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते हुए वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की और झांसी जिले के मऊरानीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर विधायक बने. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें बसपा सरकार में मंत्री भी नियुक्त किया था, लेकिन बीजेपी की लहर को देखते हुए वह भाजपा से जुड़े और 2017 में बिल्हौर सीट को जीतकर एक बार फिर विधायक चुने गए.

Also Read: Swami Prasad Maurya Resigns: स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी बदल चुके हैं पाला, जानें कैसा रहा अब तक का सफर

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Exit mobile version