Loading election data...

UP Chunav 2022: IT छापे के बाद यूपी पॉलिटिक्स में कार्टून वार शुरू, अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने किया पलटवार

up chunav 2022 cartoon war: यूपी में इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद सपा और बीजेपी के बीच कार्टून वार शुरू हो गया है. अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी ने हमला बोला है. वहीं अखिलेश यादव ने सपा के करीबी नेताओं पर छापेमाी को लेकर इनकम टैक्स पर सवाल उठाए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2021 1:04 PM

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय कार्टून वार छिड़ गया है और जो ये कार्टून जारी किए जा रहे है, ये दो प्रमुख पार्टियों की तरफ से जारी किए जा रहे हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक पोस्टर ट्वीट किया जो कि उनके करीबियों पर आयकर विभाग के छापे पड़े है. उस पर व्यंग्य करता हुआ कार्टून है और इस कार्टून में तुलसीदास की एक चौपाई का प्रयोग किया गया है ‘हित अनहित पशु पक्षी हु जाना’

यानी पशु पक्षी भी जानते है कि क्या हित है और क्या अनहित है. कार्टून में दिखाया गया कि इनकम टैक्स की एक गाड़ी जिस पर लिखा हुआ on Election Duty यानी कि यह दिखाने की कोशिश की गई कि वह इलेक्शन ड्यूटी पर है और उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान इस तरह की काम कर रही है. वहीं बीजेपी की ओर से और इसके जवाब में बीजेपी ने भी एक कार्टून जारी की है.

Up chunav 2022: it छापे के बाद यूपी पॉलिटिक्स में कार्टून वार शुरू, अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने किया पलटवार 3

बीजेपी का जो यह कार्टून है वो सीधे तौर पर अखिलेश यादव और समाजवादी कुनबे पर चोट करता है. कार्टून में यह दिखाया गया है कि इनकम टैक्स में एक तोते की गर्दन पकड़ी हुई है. कार्टून के जरिए अखिलेश यादव के अनुपयोगी वाले बयान पर निशाना साध रहे हैं.

Up chunav 2022: it छापे के बाद यूपी पॉलिटिक्स में कार्टून वार शुरू, अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने किया पलटवार 4

ये आपस में कार्टून के जरिये नई लड़ाई छिड़ गई है इसलिए उत्तर प्रदेश की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है. क्योंकि राजनीति की लड़ाई अलग-अलग लेवल पर लड़ी जा रही है. दरअसल सोशल मीडिया इसका एक बड़ा हथियार है. सोशल मीडिया में कार्टून हो या और प्रतिक्रिया वो काफी चर्चा में रहती है.

Also Read: UP Chunav 2022: ADR की रिपोर्ट में 45 विधायकों पर आरोप तय, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, लिस्ट में BJP के सबसे अधिक

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version