UP Chunav: भाजपा की चुनावी वादों में ‘लव जिहाद’ भी शामिल, 10 साल की सजा और लगेगा एक लाख का जुर्माना

UP Chunav 2022: भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लव जिहाद को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. भाजपा ने कहा कि लव जिहाद करने पर कम से कम 10 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 2:33 PM

UP Chunav 2022: बीजेपी (BJP) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections) के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र (Sankalp Patra) यानी अपने चुनावी घोषणा पत्र को लॉन्च कर दिया. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बीजेपी ने 2017 में जो 212 वादे किए थे उसमें से 92 फीसदी को पूरा कर दिया. ये भाजपा की कार्यसंस्कृति है कि हम जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं. हमने वादा किया था प्रदेश को माफिया मुक्त बनाएंगे. वहीं भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लव जिहाद को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.

 चुनावी वादों में लव जिहाद पर एक्शन भी शामिल  

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को जारी करते हुए ऐलान किया कि लव जिहाद करने पर कम से कम 10 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना होगा. वहीं भाजपा ने आगे ये भी कहा कि आतंकी गतिविधियों पर लगाने के लिए देवबंद सहित कई जिलों में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटरों का निर्माण पूर्ण होगा. बता दें कि देशभर में लंबे समय से विवादों का सबब बन रहे ‘लव जिहाद’ पर अब भाजपा शासित कई राज्यों ने कानून बनाने का ऐलान किया था. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने इस संबंध में कानून बनाने का ऐलान किया था.

Also Read: UP Election: फ्री गैस सिलेंडर से लेकर पेंशन तक, इन बड़े वादों पर BJP ने खेली यूपी 2022 चुनाव की बाजी

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में कहा था “लव जिहाद” कानून अवैध धर्मांतरण के लगभग 100 मामले सामने आने के बाद लाया गया है. आरोपियों की प्रेरणा और फंडिंग को समझने के लिए टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि कानून किसी विशेष समुदाय को टार्गेट नहीं करता. पी में जिस तरह की साजिशें हो रही हैं, उसे दर्शाने वाले सभी तथ्य और दस्तावेज हमने अदालत को उपलब्ध कराए हैं.

Next Article

Exit mobile version