UP Assembly Elections 2022: देश के सबसे बड़े चुनावी दंगल यूपी विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के पहले दल बदल की राजनीति जोरों पर है. वहीं टिकट कटने के बाद कई नेता अब बागी हो चुके हैं. वहीं अब इस लिस्ट के बलिया से भाजपा विधायक का नाम भी जुड़ा गया है. वहीं टिकट कटने पर भाजपा से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को बिहार में सत्तारूढ़ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए. पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इस दौरान विधायक ने विरोधियों के खिलाफ जमकर हुंकार भरी.
टिकट कटने से नाराज और बगावत का झंडा बुलंद करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गरीब शोषित लोगों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. किसी भी दल के टिकट को पाने के लिए वह अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे. दरअसल बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर विधायक और मंत्री रहे स्वरूप शुक्ला को बैरिया से उतारा है.
बता दें कि भाजपा ने इस बार बलिया के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह को टिकट नहीं दिया है. सुरेन्द्र सिंह की जगह भाजपा ने इस बार बैरिया विधानसभा से राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को मैदान में उतारा है. बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर पहले ही लिख दिया था कि वह जल्द ही निर्दलीय नामांकन करेंगे लेकिन अब विकासशील इंसान पार्टी का दामन थाम लिया है. सुरेंद्र सिंह का टिकट कटना बड़ी घटना मानी जा रही है.