बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, अयोध्या और रामपुर समेत कई जगहों से इन बड़े चेहरों को टिकट
BJP Candidate List for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची में 107 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
BJP Candidate List for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले इस समय सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों के जरिए वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करना चाहते हैं. इस कड़ी में भाजपा ने अपने 91 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं (2/2)#आएगी_बीजेपी_ही pic.twitter.com/cs5Uv6xpZp
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 28, 2022
भाजपा ने अपने इस लिस्ट में 91 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है. वहीं अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. जारी की गई इस लिस्ट में रामपुर खास से नागेश प्रताप सिंह, भोगनीपुर से राकेश सचान, कुण्डा से सिंधुजा मिश्रा, बहराइच से अनुपमा जायसवाल, बलहा से सरोज सोनकर, लालगंज से नीलम सोनकर, मेहनगर से मंजू सरोज, जमानियां से सुनीता परीक्षित सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं (1/2)#आएगी_बीजेपी_ही pic.twitter.com/cBWY6HQW3x
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 28, 2022
वहीं सपा छाेड़कर बीजेपी में गए सुभाष राय को जलालाबाद से टिकट दिया गया है. इस लिस्ट की मानें तो भाजपा ने सिटिंग विधायक पर ही ज्यादा भरोसा जताया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची में 107 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 325 सीट पर जीत हासिल की थी.