Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव के 5 चरण पूरा होने के बाद सभी पार्टियां का जोर पूर्वांचल में जीत दर्ज करने करने की है. लखनऊ की सत्ता पर बैठने के लिए पूर्वांचल में जीत हासिल करना जरूरी है. काशी धर्म की नगरी ही नहीं बल्कि राजनीतिक लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है. सभी पार्टियों के बड़े नेता इसलिए काशी को केंद्रबिंदु बना के पूर्वांचल में जीत हासिल करने का जोर लगाए हुए है. पूर्वांचल में इस आखरी चरण के चुनाव में सभी पार्टियों के बड़े नेता काशी से चुनावी शंखनाद करेंगे.
बीजेपी को पूर्वांचल में फतेह हासिल करने के लिए अपने करिश्माई नेता काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसा है. पीएम मोदी पूर्वांचल फतेह के लिए बीजेपी के पक्ष में जीत हासिल कराने के लिए दो दिन वाराणसी में कैंप कर के बीजेपी के पक्ष में माहोल बनायेंगे. पीएम मोदी 5 मार्च को जनसभा खजूरी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी ने दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है। बीजेपी ने पीएम मोदी का काशी में रोड शो कराने की तैयारी में है. इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.
2 तारीख की शाम को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वाराणसी पहुंचेंगी और काशी विश्वनाथ का दर्शन और गंगा आरती में शामिल होंगी. 3 तारीख को ममता बनर्जी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ जनसभा को संबोधित करेंगी. 4 मार्च को अखिलेश यादव वाराणसी में रोड शो करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी काशी दौरा है. सूत्रों के हवाले से जानकारी है की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दो दिन वाराणसी में कैंप कर के पूर्वांचल में चुनाव प्रचार कर के अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती भी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में 3 मार्च को जनसभा को संबोधित करेगी और अपने बसपा पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव में जीत हासिल करने के जनता से अपील करेंगी.
आम आदमी पार्टी ने भी वाराणसी में अपने प्रत्यासियो के पक्ष में जीत हासिल करने के लिए आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय 2 मार्च को वाराणसी में कई कार्यकर्म में शामिल हो कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे.
रिपोर्ट – विपिन सिंह