23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav: भाजपा ने नहीं दिया टिकट तो ब्लॉक प्रमुख ने थामा बसपा का दामन, बिगाड़ सकते हैं पार्टी का समीकरण

UP Chunav 2022: भोजीपुरा के ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी.उनकी पत्नी भी इस ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख रही हैं.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की भोजीपुरा विधानसभा से भाजपा का टिकट ना मिलने से खफा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल बसपा के हाथी पर सवार हो गए हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ले ली है.बसपा उनको भोजीपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ा सकती है.इस विधानसभा से बसपा ने किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है.

भाजपा ने नहीं जताया भरोसा 

भोजीपुरा के ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी.उनकी पत्नी भी इस ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख रही हैं. मगर, पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताया. भाजपा ने यहां से वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य को ही एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. इसी से खफा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल भाजपा से बागी हो गए.हालांकि, भोजीपुरा विधानसभा के बड़ी संख्या में प्रधान और बीडीसी मेंबर ने भाजपा से टिकट बदलने की मांग की थी. मगर, उनकी बात को अनसुना कर दिया.वह लगातार तीसरी बार ब्लाक प्रमुख हैं.

Also Read: UP Election 2022: आज आगरा और बरेली के दौरे पर रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मैनपुरी पर भी फोकस

योगेश पटेल ने भी पार्टी के प्रमुख लोगों से अपना दर्द बयां किया था.मगर,उनकी भी कहीं सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते उन्होंने गुरुवार रात बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात कर बसपा की सदस्यता ले ली है. उनके भोजीपुरा से चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बसपा संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम तक योगेश पटेल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.इसके साथ ही सपा-भाजपा के बागियों पर बसपा की निगाह लगी है. इनमें से एक-दो को बसपा प्रत्याशी बना सकती है.

आचार सहिंता उल्लंघन का हुआ मुदकमा

बसपा में शामिल होने वाले ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल पर भोजीपुरा थाने में आचार सहिंता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है.उन्होंने भैरपूरा बाजार में समर्थकों के साथ बैठक की थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें