UP Chunav 2022: आगरा की चार विधानसभा सीटों पर BSP ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें क्या है चुनावी समीकरण

आगरा में विधानसभा की 9 सीटों में से 4 सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 9:23 AM

Agra News: आगले में विधानसभा की 9 सीटें हैं, जिनमें से करीब 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बसपा ने एत्मादपुर, फतेहाबाद, दक्षिण विधानसभा के बाद छावनी विधानसभा पर भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी.

बसपा ने 4 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

आगरा में अभी तक बसपा ने जिले की 9 विधानसभा सीटों में से 4 पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सर्वप्रथम बसपा ने एत्मादपुर से सर्वेश बघेल को प्रत्याशी बनाया उसके बाद फतेहाबाद से शैलू जादौन और दक्षिण से रवि भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया. वहीं, बुधवार को बसप ने छावनी विधानसभा से भारतेंदु अरुण को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. भारतेंदु अरुण इससे पहले बसपा में जिलाध्यक्ष, जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारी के पद पर काम कर चुके हैं.

क्या है इस बार बसपा का समीकरण

बसपा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि, पार्टी जल्द ही आगरा ग्रामीण, खेरागढ़ और बाह सीट पर भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. उन्होंने बताया कि आगरा की सभी 9 विधानसभा सीटें उनकी पार्टी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी इस बार विधानसभा बार समीकरण तैयार कर अपने प्रत्याशियों को चुनाव के लिए मैदान में उतार रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: डिप्टी CM का SP सुप्रीमो को सुझाव, कहा- अपना नाम अखिलेश अली जिन्ना कर लें और पार्टी का नाम…
इन वोटरों को पाले में लाने की कोशिश

बसपा द्वारा घोषित अभी तक चारों प्रत्याशियों की अगर बात की जाए तो एत्मादपुर से सर्वेश बघेल को टिकट देकर पार्टी बघेल समाज और दलित वोटों को अपनी तरफ करने में लगी है. वहीं फतेहाबाद से शैलू जादौन को प्रत्याशी बनाकर ठाकुर समाज के वोटों को भी लुभा रही है, और दक्षिण विधानसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी पर दाव चल बीजेपी के वोट काटने की रणनीति चल रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का 22 नवंबर को दौरा, 27,637 कार्यकर्ताओं का करेंगे सम्मान
दलित वोटरों पर नजर

आगरा की छावनी विधानसभा में दलित वोटरों की संख्या अधिक है, ऐसे में पार्टी ने भारतेंदु अरुण पर अपना दांव आजमाया है. अब देखना यह होगा कि पार्टी बाकी की 5 सीटों पर क्या समीकरण तय करती है और किन प्रत्याशियों को उतारती है.

Next Article

Exit mobile version