Loading election data...

UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले मायावती का नया प्लान, भाई और भतीजे को दी अहम जिम्मेदारी

UP Election 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले लोकसभा चुनाव की तैयारी करने में जुट गयीं हैं. मायावती ने इसके लिए बीएसपी में राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से जिम्मेदारियां तय की हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2022 10:46 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सपन्न हो चुका है और अब सबको नतीजों का इंतजार है. चुनाव के परिणाम आने में अब 24 घंटे का ही समय बचा हुआ है. नतीजों से पहले सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायवती ने एक्शन में नजर आ रही है. मायावती (BSP Chief Mayawati) ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नतीजे आने से पहले ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुट गई हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले लोकसभा चुनाव की तैयारी करने में जुट गयीं हैं. मायावती ने इसके लिए बीएसपी में राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से जिम्मेदारियां तय की हैं. बसपा सुप्रीमो ने इसके तहत अपने भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारियां दी हैं. बसपा में राष्ट्रीय स्तर पर अब बस एक कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद रहेंगे. रामजी गौतम को इस पद से हटा दिया गया है. वहीं राष्ट्रीय महासचिव की संख्या 5 से बढ़ाकर 6 कर दी गई है.

बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक में यह फैसला लिया. पार्टी के मुताबिक, वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के सभी राज्यों को 7 सेक्टर्स में बांटा गया है. हर सेक्टर के अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं, जो सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से पहले एक्जिट पोल में बसपा का सुपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. सरे सर्वे में मायावती की पार्टी बसपा को 20 से भी कम सीट मिलने के अनुमान जताएं गए हैं. वहीं इन सर्वे में भाजपा सरकार की वापसी का भी अनुमान लगाया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के कयास लगाए गये हैं.

Next Article

Exit mobile version