17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: मायावती ने सीएम योगी के खिलाफ उतारा मुस्लिम उम्मीदवार, बसपा ने जारी की एक और लिस्ट

UP Assembly Election 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा सीट ने बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दलित-मुस्लिम के समीकरण के बल पर अपनी नैया पार लगाने के प्रति आश्वस्त बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज अपने प्रत्याशियों की एक औप सूची जारी कर दी है. बसपा ने आज 54 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में मायावती ने गोरखपुर के सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. गोरखपुर शहर विधानसभा सीट ने बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है.

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट ने बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है. कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे. उम्मीदवारों की इस लिस्ट में अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, महराजगंज के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. छठवें चरण में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में तीन मार्च को मतदान होगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में मायावती अकेले मैदान में उतरी हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं दिया टिकट, जानें क्या बोले सीएम योगी

वहीं आज बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहारनपुर मंडल के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. बसपा मुख्‍यालय से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहारनपुर में बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में पांच फरवरी, शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.

उल्लेखनीय है कि इस बार उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और और 7 मार्च को मतदान होगा, जबकि नतीजे 10 मार्च आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें