UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले और दूसरे चरण के बाद रविवार को तीसरा चरण भी संपन्न हो गया. तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 2.16 करोड़ वोटर्स ने 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद किया. बता दें कि तीसरे चरण में जिन 16 जिलों में मतदान हुआ उसमें समाजवादी पार्टी का गढ़ इटावा और मैनपुरी भी शामिल था. वहीं कल इटावा (Etawah) जिले के सैफई समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)अपनी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ मतदान करने पहुंचे और उनकी शिकायत चुनाव आयोग से हो गयी.
बता दें कि अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान करने बाद उन्होंने मीडिया से बात की, जिसे जिला प्रशासन ने आचार सहिंता उल्लंधन का मामला माना है. सैफई की उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु और सैफई के सीओ विजय सिंह की ओर जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मतदान केंद्र के मैन गेट पर पत्रकारों से बात करना आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन तो है ही साथ ही धारा 144 की निशेधाज्ञा भी तोड़ी गई है. इसी मुददे को लेकर भाजपा ने सपा प्रमुख पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अखिलेश यादव की शिकायत की.
Also Read: UP Chunav 2022: सीएम योगी ने अखिलेश यादव से पूछा सवाल, आपको आतंकवादियों से इतनी सहानुभूति क्यों है?
बता दें कि अखिलेश यादव रविवार को सैफई अभिनव विद्यालय में बने बूथ पर वोट डालने गए थे. स दौरान वहां पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे. सपा अध्यक्ष के वोट डालकर आने के बाद वहां मीडिया ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिए. इसी दौरान उन्होंने कुछ सवालों के मीडिया को जवाब दिए. मतदान के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ’10 मार्च को साइकिल की सरकार बनने जा रही है और उत्तर प्रदेश से बाबा मुख्यमंत्री जी की विदाई होने जा रही है। बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.