अब पीलीभीत में सियासी घमासान, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और अखिलेश समेत कई नेताओं का लगेगा जमावड़ा

UP Assembly Election 2022: पीलीभीत में चार विधानसभा सीट हैं. मगर, यहां की सदर और बीसलपुर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है.इन दोनों ही विधानसभा में सपा-भाजपा के साथ बसपा भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 12:06 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में दूसरे चरण (14 फरवरी) को मतदान हो गया है. मगर, अब पीलीभीत में चौथे चरण यानी 23 फरवरी को मतदान होना है. जिसके चलते सियासी पार्टियों के नेता पीलीभीत में डेरा डालने लगे हैं. यहां 21 फरवरी की शाम 6:00 बजे तक चुनाव प्रचार होगा. जिसके चलते शुक्रवार से यूपी के बड़े नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्रीमंडल के मंत्रियों ने जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया है.

शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा बरखेड़ा विधानसभा में जनसभा करेंगे, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की पूरनपुर में जनसभा होगी.19 को सीएम योगी आदित्यनाथ पूरनपुर और बीसलपुर में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की 19 फरवरी को ड्रेमड राजकीय इंटर कॉलेज, पीलीभीत में जनसभा होगी. यहां वह बरखेड़ा, पीलीभीत सदर, बीसलपुर और पूरनपुर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी टिप्स देंगे.

Also Read: Kushinagar Accident: शादी के जश्न में कुआं बन गया काल…यहां चुनाव से पहले आते हैं यमराज

19 को ही केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की बरखेड़ा में जनसभा होगी. 20 फरवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरखेड़ा में जनसभा करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह 21 फरवरी को शहर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक संजय गंगवार के समर्थन में जनसभा करेंगे.इसके साथ ही अन्य नेताओं के कार्यक्रम भी सभी विधानसभाओं में लग चुके हैं.

पीलीभीत-बीसलपुर में त्रिकोणीय मुकाबला

पीलीभीत में चार विधानसभा सीट हैं. मगर, यहां की सदर और बीसलपुर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है.इन दोनों ही विधानसभा में सपा-भाजपा के साथ बसपा भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है.जिसके चलते चुनाव त्रिकोणीय हो गया है.पीलीभीत सदर सीट पर सपा ने डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार को टिकट दिया है, तो वहीं सपा के पूर्व मंत्री रियाज रियाज अहमद के पुत्र डॉक्टर शाने अली को टिकट नहीं दिया.इससे ख़फ़ा डॉक्टर शाने अली बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने अपने पुराने विधायक डॉक्टर संजय गंगवार पर ही भरोसा जताया है. इसी तरह से बीसलपुर में भाजपा ने विधायक रामशरण वर्मा के पुत्र विवेक वर्मा को टिकट दिया है. सपा ने दिव्या गंगवार और बसपा ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद फूल बाबू को चुनाव में उतारा है.यहां भी चुनाव काफी दिलचस्प है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version