UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सीएम योगी ने पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. एमएलसी चुने जाने के समय योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है.
गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है. शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं. इनमें एक लाख कीमत की एक रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये कीमत की एक राइफल शामिल है. योगी के पास कोई वाहन नहीं है. योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपये कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, 12 हजार रुपये कीमत की 10 ग्राम की रुद्राक्ष लगी सोने की एक चेन है.
Also Read: ओवैसी पर हमले के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, पूछा- अगर प्रदेश से अपराधी भाग गए थे तो यह हमला किसने किया?
बता दें कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थी. इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है. उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी. सीएम योगी के पास 12 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन भी है. पिछली बार योगी ने अपने पास दो कार होने की बात बताई थी, लेकिन इस बार उनके पास एक भी कार नहीं है. 2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने. उसके बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद वो विधान परिषद के सदस्य चुने गए.