Loading election data...

सीएम योगी के नामांकन में भाजपा ने दिखायी सोशल इंजीयरिंग, प्रस्तावकों के जरिए साध गए सामाजिक समीकरण

UP Election 2022: सीएम योगी के नामांकन में सोशल इंजीयरिंग भी देखने को मिल रही है और उनके नामांकन में चार प्रस्तावक दलित, ब्राह्मण, कायस्थ और वैश समुदाय के लोग हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 1:28 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज गोरखपुर (Gorakhpur) से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करते समय सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र दे सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहरी से टिकट दिया. वहीं सीएम योगी के नामांकन में भी सियासी समीकरण को साधने की कोशिश की है.

सीएम योगी के नामांकन में सोशल इंजीयरिंग भी देखने को मिल रही है और उनके नामांकन में चार प्रस्तावक दलित, ब्राह्मण, कायस्थ और वैश समुदाय के लोग हैं. सीएम योगी ने रविदास मंदिर अध्यक्ष विश्वनाथ, व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल, शिक्षाविद् मानकेश्वर पांडेय और डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को प्रस्तावक बनाया है. चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, महात्मा गांधी इंटर व पीजी कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडेय, रैदास मंदिर समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ मंगलेश श्रीवास्तव प्रस्तावक है.

Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर से सीएम योगी को रावण ने दी चुनौती, कहा- शिक्षक भर्ती घोटाले में भेजेंगे जेल

सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहर से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इससे पहले सीएम योगी चार बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और वह लगातार चार गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. राज्य में सीएम बनने के बाद वह विधान परिषद के सदस्य बने थे. गोरखपुर शहर सीट परंपरागत रूप से भाजपा के पास रही है. इस सीट पर राधा मोहन दास अग्रवाल विजयी होते रहे हैं लेकिन इस बार इस सीट से सीएम योगी को उम्मीदवार बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version