UP Chunav 2022: यूपी चुनाव धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, तीन चरण बीत गए हैं. पहले और दूसरे चरण के बाद रविवार को तीसरा चरण भी संपन्न हो गया और अब चौथे चरण के रण में अवध क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होना है. वहीं यूपी चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए दिग्गजों ने ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में सीएम योगी ने आज अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्षी पर्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने अयोध्या में सपा पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए.
Could Congress have constructed Ayodhya's Ram Temple? Could BSP have done it? Could 'babua' have done it? Will those, who fired at Ram bhakts, built it? Will those, who locked Ram Temple, built it? Who is building it? The double engine govt of BJP: UP CM in Bikapur, Ayodhya pic.twitter.com/AofzvaZjIG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022
अयोध्या के बीकापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेशेवर माफिया 4.5 वर्षों तक बिलों के अंदर दुबके थे, चुनाव की घोषणा के बाद फिर से बाहर आकर धमकीबाज बन गए। हमने कहा कि थोड़े दिन और इनकी गर्मी रहने दो 10 मार्च के बाद सब शांत हो जाएगा. उन्होंने दांवा किया कि जब हम अयोध्या की पांचों सीटें जितेंगे तो उत्तर प्रदेश में 325 सीटों का समर्थन भाजपा को प्राप्त होगा. 325 सीट का मतलब एक मज़बूत और दमदार सरकार होगी.
वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम मंदिर पर हमला किया था सपा ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले उन आतंकवादियों पर दर्ज़ मकुदमों को वापस लेने का शर्मनाक काम किया था. समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ. उनकी संवेदना आतंकवादियों के प्रति हैं. सीएम योगी ने यह भी कहा कि क्या कांग्रेस, सपा या बसपा अयोध्या में राम मंदिर बनवा सकती थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भाजपा की सरकार ही संकट के समय में लोगों के साथ खड़ी रहती है.