Loading election data...

UP Chunav: अयोध्या में सीएम योगी ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप, राममंदिर और आतंकवाद को लेकर पूछ डाले ये सवाल

UP Chunav 2022: अयोध्या के बीकापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेशेवर माफिया 4.5 वर्षों तक बिलों के अंदर दुबके थे, चुनाव की घोषणा के बाद फिर से बाहर आकर धमकीबाज बन गए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2022 1:34 PM

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, तीन चरण बीत गए हैं. पहले और दूसरे चरण के बाद रविवार को तीसरा चरण भी संपन्न हो गया और अब चौथे चरण के रण में अवध क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होना है. वहीं यूपी चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए दिग्गजों ने ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में सीएम योगी ने आज अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्षी पर्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने अयोध्या में सपा पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए.

अयोध्या के बीकापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेशेवर माफिया 4.5 वर्षों तक बिलों के अंदर दुबके थे, चुनाव की घोषणा के बाद फिर से बाहर आकर धमकीबाज बन गए। हमने कहा कि थोड़े दिन और इनकी गर्मी रहने दो 10 मार्च के बाद सब शांत हो जाएगा. उन्होंने दांवा किया कि जब हम अयोध्या की पांचों सीटें जितेंगे तो उत्तर प्रदेश में 325 सीटों का समर्थन भाजपा को प्राप्त होगा. 325 सीट का मतलब एक मज़बूत और दमदार सरकार होगी.

Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण में योगी सरकार की नहीं बल्कि मोदी सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम मंदिर पर हमला किया था सपा ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले उन आतंकवादियों पर दर्ज़ मकुदमों को वापस लेने का शर्मनाक काम किया था. समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ. उनकी संवेदना आतंकवादियों के प्रति हैं. सीएम योगी ने यह भी कहा कि क्या कांग्रेस, सपा या बसपा अयोध्या में राम मंदिर बनवा सकती थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भाजपा की सरकार ही संकट के समय में लोगों के साथ खड़ी रहती है.

Next Article

Exit mobile version