UP Chunav: पाकिस्तान और जिन्ना को लेकर सीएम योगी ने कसा तंज, अखिलेश पर इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां और नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां और नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. नेताओं के इस चुनावी बयानबाजी में शायराना अंदाज भी काफी देखने को मिल रहा है. वहीं इस शायराना अंदाज में विरोधियों पर तंज कसने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ भी पीछे नहीं है. सीएम योगी अलग ही अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी बातों को रख रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने मंगलवार को इशारों-इशारों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर ट्वीट के जरिए तंज कसा है.
जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए।
वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2022
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए सपा प्रमुख पर निशाना साधने की कोशिश की है. वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा कि एक कहावत है, करें न धरें, तरकस पहने फिरें…” पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब ‘तरकस’ पहने फिर रहे हैं.
एक कहावत है,
"करें न धरें, तरकस पहने फिरें…"
पूरे विपक्ष का यही हाल है!
सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब 'तरकस' पहने फिर रहे हैं
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2022
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आखिर पाकिस्तान की एंट्री हो ही गई. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं पाक को दुश्मन नहीं मानता.’ योगी विकास का संदेश दे रहे हैं, अखिलेश पाक का.’ संबित पात्रा ने कहा कि ‘जिन्ना जिन्ना करते अखिलेश पाकिस्तान पर आ गए. जो जिन्ना से करे प्यार वो पाक से कैसे करे इनकार.’ बता दें कि अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी वोटों की खातिर ही पाकिस्तान को निशाना बनाती है, जबकि चीन भारत का असली दुश्मन है.