UP Election: कांग्रेस को लगा झटका, अलीगढ़ से पार्टी प्रत्याशी सलमान इम्तियाज को जिला बदर करने का आदेश

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है, अलीगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर एक बुरी खबर आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 10:10 AM

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. दरअसल अलीगढ़ शहर से कांग्रेस उम्मीदवार सलमान इम्तियाज (Salman Imtiaz) को जिले से बाहर रहने (जिला बदर) का आदेश दिया गया है. इस बात की जानकारी अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी है. यही नहीं, इम्तियाज के घर पर यह आदेश चस्पा भी कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि उन पर गुंडा अधिनियम के तहत मामला होने के आधार पर प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि वह शहर की शांति के लिए खतरा थे.

वहीं जिला बदर होने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा है कि जिस तरीके से मुझे साजिशन फंसा कर ज़िला बदर किया गया है, इससे ये साफ़ पता चलता है कि विपक्ष में मुझे लेकर कितना खौफ है. वो मुझे किसी भी क़ीमत पर जीतने नहीं देना चाहते. क्योंकि उन्हें इस बात का बहुत अच्छी तरह से अंदाज़ा है कि अगर सलमान इम्तियाज़ इस चुनाव में विजयी हुआ तो जिस तरह की राजनीति करने का इनका मंसूबा है वो उस राजनीति को नहीं कर पाएंगे.

इम्तियाज ने पिछले हफ्ते अलीगढ़ में प्रस्तावित धर्म संसद का भी विरोध किया था जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि पार्टी इस आदेश को अदालत में चुनौती देगी. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version