UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश अचानक दिन में धूप जलाने लगी है. तापमान के तेवर जरा तीखे हो गए हैं लेकिन ये गर्मी सिर्फ मौसम में नहीं है. मौसम की गर्मी से ज्यादा तपिश उत्तर प्रदेश के चुनावों में महसूस हो रही है. पहले चरण में 58 और दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोक रखी है. वहीं तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे थम जाएगा.
विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में शामिल 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों मतदान होना है. जिसमें यूपी के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड शामिल है. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध रीजन के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, 6 जिले हैं जहां 27 विधानसभा सीटें हैं. और बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां 13 विधानसभा सीटे हैं.
Also Read: UP Election: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 87 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 162 लोग मैदान में
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले फेज में जाटलैंड और दूसरे चरण में मुस्लिम बाहुल्य जिलों में वोटिंग हुई है. अब, बारी बुंदेलखंड की है. इसे यादव बेल्ट भी कहा जाता है. यहां की 59 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दी है. तीसरे चरण में जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें 90 प्रतिशत सीटों पर मौजूदा समय में बीजेपी का कब्जा है. 2017 के चुनाव में 59 में से 49 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. सपा के खाते में 9 और कांग्रेस को एक सीट मिला था. मायावती की बहुजन समाज पार्टी के हाथ 2017 में खाली रह गए थे.
करहल वो सीट है जो तीसरे दौर की सबसे हॉट सीट है. इस सीट पर अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के एसपी सिंह बघेल से हैं जो केंद्र में मंत्री रहते हुए इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. और खास बात ये है कि तीसरे दौर के चुनाव में पूरा जोर दोनों गठबंधन का जातीय गुणा गणित को दुरुस्त करने का है.