17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: बीजेपी ने फतेहपुर की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार किए घोषित, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

UP Chunav 2022: फतेहपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने चार सीट पर प्रत्यासी घोषित कर दिया है.

UP Chunav 2022: फतेहपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने चार सीट पर प्रत्यासी घोषित कर दिया है. वहीं जहानाबाद विधानसभा और बिंदकी विधानसभा से बीजेपी ने प्रत्याशियों का टिकट घोषित नहीं किया है. गौरतलब है कि जहानाबाद विधानसभा से बीजेपी के अपना दल (सोनेलाल पटेल) गठबंधन और बिंदकी विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर करन सिंह पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे. वहीं दोनों सीटों पर प्रत्यासियों की घोषणा न होने ने स्थानीय नेता अपने दाव पेंच में लग गए है. गौरतलब है की फतेपुर में चौथे चरण में मतदान होना है.

बीजेपी ने फतेपुर की इन चार सीटों पर घोषित किए प्रयासी

  • फतेपुर विधानसभा

बीजेपी ने विक्रम सिंह (Vikram Singh) को एक बार फिर मैदान में उतारा है. 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो बीजेपी के ही सिंबल पर विक्रम सिंह 31498 के अंतर में चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. उन्हें कुल 89481 मत मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर सपा के चंद्र प्रकाश को 57983 मत मिले थे.

  • अयाहशाह विधानसभा

फतेहपुर की आयाहशाह विधानसभा से बीजेपी ने एक बार फिर विकास गुप्ता (Vikash Gupta) को उम्मीदवार घोषित किया है. विकास गुप्ता ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 51965 मत के भारी अंतर से जीत जीत हासिल की थी. उन्हें तब 81203 मत मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे अयोध्याप्रसाद को 29238 मत मिले थे.

Also Read: UP Chunav 2022: CM फेस वाले बयान से प्रियंका गांधी का यूटर्न, कहा- वह बढ़ा-चढ़ा कर कही गई बात थी

  • हुसैनगंज विधानसभा

बीजेपी ने हुसैनगंज विधानसभा सीट पर एक बार फिर से रणवेंद्र प्रताप सिंह “धुन्नी” (Shri Ranvendra Pratap Singh “Dhunni”) को मैदान में उतारा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में धुन्नी ने 18593 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 75595 मत मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस की उषा मौर्या को 55002 मत मिले थे.

  • खागा (अजा) विधानसभा

खागा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से बीजेपी ने एक बार फिर कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) को उम्मीदवार घोषित किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ही टिकट पर कृष्णा ने 56434 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें तब 94954 मत मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ओमप्रकाश को 38528 मत मिले थे. जबकि तीसरे नंबर पर बीएसपी के सुनील कुमार ने 38359 मत हासिल किए थे.

चौथे चरण में होगा मतदान

फतेहपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होगा. वही नोटिफिकेशन की बात करें तो जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 27 जनवरी को जारी हो जाएगा. 3 फरवरी को नामांकन की लास्ट डेट है. 4 फरवरी को नामांकन की जांच और 7 फरवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 27 फरवरी को मतदान के बाद 10 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें