UP Chunav: पांचवे चरण में 246 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में, भाजपा नेता सबसे अमीर, सपा भी पीछे नहीं
UP Chunav 2022: ADR ने पांचवे चरण में मैदान में उतरे 685 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों के आदार पर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 246 यानी 36 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. अभी तक यूपी में तीन चरण के चुनाव हो गए हैं और चार चरण की वोटिंग बाकी है. वहीं तीसरे चरण के बाद सभी पार्टियां बाकी पतार चरणों के लिए अपनी सारी ताकत झोंक चुकी हैं. नेताओं हर बार की तरह इस बार भी प्रचार-प्रसार में दिन रात एक किया हुआ है, तो वहीं पार्टियां पानी की तरह पैसा बहा रही हैं. पांचवे चरण में कुल 693 प्रत्याशी मैदान में हैं. आइए जानते हैं दूसरे चरण में खड़े प्रत्याशियों के कुल संपत्ति के बारे में…
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है जो 61 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे है. वहीं, 8 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विष्लेषण नहीं किया जा सका. करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करे तो पांचवे चरण में 685 में से 246 (36 %) करोड़पति उम्मीदवार है. उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पांचवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.48 करोड़ है. वही 296 (43 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है.
Also Read: UP Chunav 2022: ‘EVM बेवफा है’ और ‘बुलडोजर वाले बाबा’, चौथे चरण से पहले यूपी में हो रही ऐसी बयानबाजी
करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो बीजेपी के 52 में से 47 (90 %), अपना दल सोनेलाल के 7 में से 6 (86 %), समाजवादी पार्टी के 59 में से 49 (83 % ), बसपा के 61 में से 44 (72 %), कांग्रेस के 61 में से 30 (49 %), और 52 में से 11 (21 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं.जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है.
पांचवे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी
-
अमेठी से तिलोई विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 58 करोड़ बतायी गयी है.
-
वहीं दूसरे नंबर पर कुंडा से भाजपा के प्रत्याशी सिंधुजा मिश्रा सेनानी है जिनकी संपत्ति 52 करोड़ हैं.
-
वहीं तीसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जनपद अमेठी विधानसभा सीट से डॉ संजय सिंह है जिन्होने अपनी संपत्ति 50 करोड़ बतायी है