24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बरेली में चुनाव रैली के लिए नौ विधानसभा के 22 ग्राउंड फाइनल, नेताओं को करना होगा यह काम

बरेली की नौ विधानसभाओं के लिए 22 ग्राउंड फाइनल किए गए हैं. इसमें सबसे अधिक रैली ग्राउंड बिथरी चैनपुर विधानसभा को मिले हैं, जबकि बहेड़ी विधानसभा में केवल एक ही ग्राउंड में रैली होंगी.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियां काफी तेजी से शुरू हो चुकी हैं. बरेली प्रशासन ने रैली ग्राउंड का चयन कर दिया है. चुनाव के समय सभी नौ विधानसभाओं के प्रत्याशी तय रैली ग्राउंड पर ही अपनी-अपनी रैली कराएंगे. उन्हें रैली ग्राउंड के लिहाज से ही भीड़ लाने की ताकीद की गई है. मगर, इसके लिए प्रत्याशियों को पहले आवेदन करना पड़ेगा.

बरेली की नौ विधानसभाओं के लिए 22 ग्राउंड फाइनल किए गए हैं. इसमें सबसे अधिक रैली ग्राउंड बिथरी चैनपुर विधानसभा को मिले हैं, जबकि बहेड़ी विधानसभा में केवल एक ही ग्राउंड में रैली होंगी. यहां नगर पालिका के रामलीला ग्राउंड में रैली होगी. भोजीपुरा विधानसभा में भारत इंटर कॉलेज पीपलसाना चौधरी, आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज अटाटामांडा, गोपालपुर अजीजपुर बाजार ग्राउंड, विधानसभा नवाबगंज में नगर पालिका के रामलीला ग्राउंड, विधानसभा फरीदपुर में लखनऊ दिल्ली-हाईवे पर रामलीला मैदान, नगर पंचायत फतेगगंज पूर्वी के रामलीला मैदान और बुधौली मिनी स्टेडियम को बनाया गया है.

Also Read: BJP ने UP को किया बर्बाद, बेरोजगारों की बढ़ रही संख्या, बरेली में बोले पूर्व मंत्री अताउर्रहमान

विधानसभा बिथरी चैनपुर के लिए रक्षपाल बहादुर प्रबंधन संस्थान, शाहजहांपुर रोड, चौधरी हरनाम सिंह कॉलेज राजपुरी नवादा बीसलपुर रोड, राधा माधव पब्लिक स्कूल बीसलपुर रोड, बलिया बाजार ग्राउंड, देवचरा बाजार ग्राउंड तय किया गया है.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह बोलीं- उत्तर प्रदेश में परिवर्तन तय

बरेली विधानसभा में मात्र दो ग्राउंड हैं. इसमें मनोहर भूषण इंटर कॉलेज और रेलवे मनोरंजन सदन इज्जतनगर, शहर विधानसभा में बरेली कॉलेज, जीआईसी इंटर कॉलेज और विशप मंडल इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर रैली होंगी, जबकि आंवला में एक मात्र सुभाष इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर रैली को अनुमति मिलेगी. प्रत्याशियों को इन ग्राउंड पर रैली करने से पूर्व एडमिनिस्ट्रेशन को सूचना देखनी होगी. यहां से परमिशन मिलने के बाद ही ग्राउंड मिलेगा.

एडमिनिस्ट्रेशन को मिलेगी राहत, रैली होंगी कम

पूर्व के चुनावों में एक-एक दिन में कई कई रैलियां होती थी. मगर, अब सभी दलों की रैली एक साथ नहीं हो पाएंगी. अधिकांश रैली चुनाव प्रचार बंद होने के अंतिम दिनों में होती थीं. मगर, अब ऐसा नहीं होगा. एडमिनिस्ट्रेशन ने ग्राउंड तय कर दिए हैं. एक ग्राउंड में एक दिन में एक ही रैली हो पाएगी. इससे एडमिनिस्ट्रेशन को राहत मिलेगी. मगर, प्रत्याशियों को मन मुताबिक दिन मिलना मुश्किल हो जाएगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें