UP Chunav: ED के ज्वॉइंट डॉयरेक्टर राजेश्वर सिंह का VRS मंजूर, BJP यहां से उतार सकती है चुनावी मैदान में

UP Chunav 2022: प्रवर्तन निदेशालय (ED)के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है और कहा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 9:04 AM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सूबे की सियासी समीकरण तेजी से बदलते जा रहे हैं. इस चुनाव में कई ऐसे भी चेहरे जो पहली भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बड़ी सरकारी नौकरी छोड़कर सियासत में किस्मत आजमाने वाले अधिकारियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लखनऊ ऑफिस के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने सोमवार देर रात अपना वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) ले ली है. इसके साथ यह भी कसाय लगाए जाने लगे कि वह चुनाव भी लड़ सकते हैं.

राजेश्वर सिंह का VRS मंजूर

प्रवर्तन निदेशालय (ED)के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है और कहा जा रहा है कि वो सुल्तानपुर या लखनऊ की किसी एख सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. अपने पत्र में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत को विश्व शक्ति और विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है, मैं भी राष्ट्रीय निर्माण की इस प्रक्रिया के मिशन में भागीदार बनूंगा और दृढ़ विश्वास में योगदान दूंगा.

Also Read: UP Election 2022: खुशी दुबे की मां को कांग्रेस ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

राजेश्वर सिंह प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 1994 बैच के अधिकारी हैं. वह लखनऊ में सीओ गोमतीनगर व सीओ महानगर के पद पर तैनात रह चुके हैं. राजेश्वर सिंह ने 2जी घोटाला, जगनमोहन रेड्डी केस, कॉमनवेल्थ गेम्स मामला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील केस जैसे कई अहम मामलों की जांच की है. वहीं कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने सिंह का नाम लिए बिना ट्विटर के जरिए उन पर परोक्ष रूप से हमला किया. चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘ईडी से बीजेपी में शामिल होने के लिए वीआरएस लेना, पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी से मूल कंपनी में जाने जैसा है.

Next Article

Exit mobile version