UP Chunav 2022: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिला किन्नर समाज का साथ, घर-घर जाकर कर रहे प्रचार
UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा सीट अबकी बार भी इसलिए खास है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और अब की बार किन्नर समाज के लोग भी उनका साथ दे रहे हैं.
UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने बैनर तले मैदान में उतारा है ,ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं की है , भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद मैदान में उतर चुके हैं, अगर बात करें गोरखपुर शहर विधानसभा सीट की तो यहां से 4 बार से लगातार वर्तमान विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक रह चुके हैं, लेकिन अबकी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं .
गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने से किन्नर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, उनकी माने तो वह पूरी तरह से योगी आदित्यनाथ के पक्ष में है और वह अपने समाज के लोगों को और अपने जजमानों के यहां जाकर घर-घर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में कन्विंसिंग कर रहे हैं. उनकी माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में बहुत सारे कार्य किए है.
आपको बता दें गोरखपुर शहर विधानसभा में किन्नर समाज के लोगों की संख्या लगभग 100 है , और किन्नर समाज के लोगों की माने तो हजारों की संख्या में उनके जजमान है जिनके घर घर जाकर यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यों को भी बता रहे हैं और उनके पक्ष में कन्विंसिंग भी कर रहे हैं.
Also Read: UP Election 2022: Kajal Nishad ने BJP पर बोला हमला, कहा- कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क
आपको बता दें सन 2001 में देश में पहली किन्नर महापौर गोरखपुर नगर निगम की आशा देवी उर्फ अमरनाथ यादव हुई थी, और उस समय उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और उस समय आशा देवी के मैदान में उतर जाने की वजह से यहां का चुनाव राष्ट्रीय फलक पर आ गया था. हर किसी की निगाहें यहां के चुनाव परिणाम पर थी, इनके मुकाबले भाजपा, कांग्रेस सहित बसपा और सपा के प्रत्याशी भी मैदान में थे, लेकिन जब चुनाव परिणाम आया तो सभी दलों के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई सपा से उस समय प्रत्याशी रही पूर्व मेयर अंजू चौधरी को 60हजार से भी अधिक वोटों से शिकस्त खानी पड़ी थी.
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट अबकी बार भी इसलिए खास है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और अब की बार किन्नर समाज के लोग भी उनका साथ दे रहे हैं, उन लोगों की माने तो वह लोग अपने जजमानो के घर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं ,उन लोगों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश और गोरखपुर में बहुत सारे कार्य किए है , उन लोगों का कहना है कि जब हमारे जजमान खुश रहेंगे तो हम भी खुश रहेंगे.
वही महामंडलेश्वर बरखा किन्नर ने प्रभात खबर से खास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के लिए काफी कार्य किया है किसानों के लिए फर्टिलाइजर शुरू करा दिए, गोरखपुर में एम्स शुरू हो गया, आम जनता के लिए चार्जिंग बस की सुविधा भी गोरखपुर में शुरू हो गई है जिससे आम जनता को यात्रा करने में काफी आसानी हो रही है, पूर्वांचल में कई चीनी मिलें चालू हो गई है जिससे हमारी आम जनता और किसान सभी खुश है, किसानों का पैसा समय से मिल रहा है, गरीबों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है उनको मुफ्त राशन, तेल, चीनी, मिल रही है और यह सब हम लोग अपनी आंखों से देख रहे हैं, उन्होंने बताया कि हम लोग महाराज जी के कार्य से काफी खुश हैं हमारे जजमान काफी खुश है और अगर हमारे जजमान खुश रहेंगे तो हम लोग भी खुश रहेंगे.