UP Chunav 2022: गृह मंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा, देंगे जीत का मंत्र
UP Chunav 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे. शाह यहां बीजेपी विधानसभा प्रभारियों, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे.
Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे. शाह, ट्रेड फेडरेशन सेंटर में बीजेपी विधानसभा प्रभारियों, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को बुलाया गया है.
अमित शाह का वाराणसी दौरा
अमित शाह 2 दिवसीय प्रवास पर शाम 5 बजे बाबतपुर हवाई एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित विधानसभा प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे. शाह अमेठी कोठी नगवा लंका में रात्रि विश्राम करेंगे.
बैठक में शामिल होंगे ये दिग्गज
इस बैठक में प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत सह प्रभारी, संगठन प्रभारी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
वाराणसी के बाद आजमगढ़ पर नजर
वाराणसी के बाद अमित शाह हवाई मार्ग से आजमगढ के लिए रवाना होंगे. जहां 13 नवंबर को शाह एक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. यहां एक जनसभा को संबोधित कर विपक्षी पार्टियों का घेराव करेंगे. इसके बाद अमित शाह बस्ती जाएंगे. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने बड़े स्तर पर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है.