UP Election 2022: चुनावी महौल ने जमकर कमाई, कोरोना काल में सुस्त पड़े इन बिजनेस में आयी नई जान
UP Assembly Election 2022: बनारस में 20 फरवरी के बाद के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने वाराणासी में रुकने के लिए विभिन्न होटलों में बुकिंग की हुई है.
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव ने कोरोना की वजह से वाराणासी के डूबते पर्यटन उद्योग को एक बार फिर से बुस्टअप होने का मौका दिया है. होटल, रेस्टोरेंट, ऑटो सेक्टर सभी क्षेत्रों से जुड़े व्यापारियों को इन दो सालों में काफ़ी घाटा सहना पड़ा है. लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव ने इसबार इन्हें फिर से व्यापार में तेजी दे दी है. 20 फरवरी के बाद के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने वाराणासी में रुकने के लिए विभिन्न होटलों में बुकिंग की हुई है.
यही नही 800 से अधिक छोटे बड़े सभी वाहनो की बुकिंग कर ली गई है. चुनाव को देखते हुए क़ई बड़े लीडरो के आने का क्रम वाराणसी में आरम्भ हो चुका है. इससे ट्रेवल एजेंटों समेत ट्रेवल एजेंसियों की भी खूब चांदी हो रही है. वाराणासी में अंतिम चरण के चुनाव को देखते हुए क़ई बड़े राजनीतिक स्टार प्रचारक नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च के बीच तक मे वाराणसी में क़ई होटल बुक करा लिए गए हैं. इसमे शहर के बड़े छोटे सभी बड़े होटल्स समेत गेस्ट हाउस बुक हो रहे हैं। 800 से ज्यादा छोटी बड़ी गाड़ियों की बुकिंग हो रही हैं.
सपा, बसपा, कांग्रेस, बीजेपी , आप, समेत सभी दलों के स्टार प्रचारक 20 फरवरी से यहाँ कंटनियु रहना शुरू कर देंगे. इसबीच में नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान भी क़ई बड़े नेताओं की भीड़ यहाँ मौजूद रहेगी. कोरोनाकाल ने लोगो की कमर तोड़कर रख दी थी. ऐसे में पर्यटन उद्योग को फिर से फलने फूलने का मौका मिला है. पोलिटिकल टूरिज्म ने उन्हें एक बार फिर से आर्थिक समस्याओं से जूझने का मौका दिया है. होटल कारोबारीयो को इससे काफी फायदा मिलने की उम्मीद नजर आ रही है.
रिपोर्टर – विपिन सिंह