UP Election: जनता पहचान ले…फेक ट्वीट वायरल होने पर भड़के जयंत चौधरी, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

UP Election 2022: जयंत चौधरी ने अपने एक ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बागपत चुनाव पर झूठा पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है. बागपत पुलिस को तहरीर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 9:03 AM
an image

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे सूबे की सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गयी है. सभी राजनीतिक दल अपने पार्टी के प्रचार में जोर शोर से लगे हुए है. एक तरफ जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दमखम को दिखने में जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ फेक न्यूज़ सभी के लिए परेशानी का सबब भी बनी हुई हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने उनसे जुड़ी एक फेक न्यूज़ को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें आरएलडी नेता जंयत चौधरी के नाम पर एक झूठा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

जयंत चौधरी ने अपने एक ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बागपत चुनाव पर झूठा पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है. बागपत पुलिस को तहरीर दी गई है. बता दें कि जंयत ने अपने ट्वीट में उस फेक मैसेज की स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘विकास पर जवाब जब दे नहीं पा रहे तो फोटोशॉप द्वारा फ़र्ज़ी पोस्ट बनाने वालों कौन हैं, जनता पहचान लें.’ बता दें कि आरएलडी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के जरिए यूपी सरकार पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा.

Also Read: UP Election: अब करोड़पति बन गए हैं योगी, 49 हजार का कुंडल-राइफल भी..CM बनने के बाद इतनी बढ़ी संपत्ति

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिले में मामला दर्ज किया गया है. इस एफआईआर में कई और सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं. अखिलेश और जयंत पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यक्रम के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया है. गुरुवार को अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए दादरी पहुंचे थे. जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई थी. बता दें कि तीन फरवरी को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी अपनी चुनावी यात्रा के दौरान दादरी पहुंचे थे.

Exit mobile version