सपा में शामिल होने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचीं काजल निषाद, कहा- UP चुनाव में BJP का होगा सूपड़ा साफ

सपा ज्वाइन करने के बाद फिल्म स्टार व सपा नेत्री काजल निषाद गोरखपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 4:29 PM

UP Chunav 2022: राजधानी लखनऊ में सपा का दामन थामने के बाद भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद शनिवार को गोरखपुर पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान काजल निषाद ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा प्रहार किया.

सपा में शामिल होने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचीं काजल निषाद, कहा- up चुनाव में bjp का होगा सूपड़ा साफ 2

काजल निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बाबा हैं. अपना पूजा पाठ करें. जब उनसे सवाल किया गया कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी अपने 5 साल के विकास को मुद्दा बनाएगी तो उन्होंने कहा कि भाजपा किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएगी. विकास कहां है? हाथरस, पीलीभीत, उन्नाव में हुई घटनाएं जनता के सामने हैं. कोरोना काल में इलाज के अभाव में जो मौतें हुई. हिंदू और मुस्लिम सब एक साथ दफन हो रहे थे. यह सरकार की विफलता को ही दिखाता है.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ‘जीरो’, सीएम योगी ने जताई खुशी, कही ये बात

काजल निषाद भोजपुरी अभिनेत्री हैं. उन्होंने 2012 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ी थीं. पर इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके बाद इस वर्ष 2021 में वह लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. काजल ने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने टीवी के मशहूर सीरियल लापतागंज में भी काम किया है.

Also Read: Gorakhpur News: दिवाली के बाद बिगड़ी शहर की आबोहवा, 250 के पार पहुंचा गोरखपुर का AQI

काजल निषाद ने मीडिया से बात करते हुए सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बन रही है. वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर फेल हुई है. चाहे महंगाई का मुद्दा हो, महिला सुरक्षा का मुद्दा हो, रोजगार की बात हो या फिर केंद्र सरकार के द्वारा नोटबंदी जैसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा. काजल ने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और वर्तमान सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा..

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version