UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. अमेठी जिले में आने वाले अमेठी विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. अमेठी जिले में शाम पांच बजे तक 52.82 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतिशत मतदान हुआ. अमेठी (Amethi) हमेशा से सियासत का केंद्र बिंदु रहा है. यहां का चुनाव गांधी परिवार की साख से जोड़कर देखा जाता था. आज भी इस जिले को गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ कहा जाता है. हर चुनाव में चाहे वो लोकसभा हो या विधानसभा, पूरे देश की निगाह यहां के परिणाम पर लगी रहती है.
अमेठी विधानसभा सीट से मौजूदा समय में महाराज संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के गायत्री प्रसाद प्रजापति को पांच हजार से अधिक वोटों से हराया था. वहीं, कांग्रेस के टिकट पर लड़ीं महाराज संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमिता सिंह चौथे स्थान पर रहीं. इस सीट से 2012 में सपा के गायत्री प्रसाद प्रजापति, 2007 में कांग्रेस के टिकट पर अमिता सिंह, 2002 में बीजेपी के टिकट पर अमिता सिंह, 1996 में कांग्रेस के राम हर्ष सिंह, 1993 में बीजेपी के जमुना मिश्रा, 1989 और 1991 में कांग्रेस के हरिचरण यादव विधायक निर्वाचित हुए.
अमेठी विधानसभा सीट से इस बार के चुनाव में बीजेपी ने डॉ. संजय सिंह, सपा ने महाराजी प्रजापति, बसपा ने रागिनी तिवारी और कांग्रेस ने आशीष शुक्ल को प्रत्याशी बनाया है. अमेठी विधानसभा सीट पर 2017 में 56.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां 3,48,693 मतदाता हैं.