UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में आने वाले अमृतपुर विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में 54.55 प्रतिशत मतदान हुआ. अमृतपुर का पौराणिक महत्व है. इसके एक छोर पर विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्थल और ऐतिहासिक बाबा नीमकरोड़ी मंदिर स्थित है. दूसरी छोर पर स्थित अमृतपुर में गंगा नदी बहती है. अमृतपुर सीट 2012 के परिसीमन में अस्तित्व में आई थी. पहले अमृतपुर फर्रुखाबाद सदर का हिस्सा थी.
2017 के चुनाव में भाजपा ने सपा को 40507 वोट के बड़े अंतर से हराया था. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार शाक्य को 93502 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के नरेंद्र सिंह यादव को 52995 वोट मिले थे. वहीं बसपा के अरुण कुमार मिश्रा 16500 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं 2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के नरेंद्र सिंह यादव ने जेएकेपी के डॉ. जितेंद्र सिंह यादव को 18971 वोट से हराया था.
-
यादव- 70 हजार
-
क्षत्रिय- 65 हजार
-
मुस्लिम- 60 हजार
-
कुर्मी- 30 हजार
-
ब्राह्मण- 25 हजार
-
कुल मतदाता- 3,07,351
-
पुरुष- 1,67,001
-
महिला- 1,40,338