UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. बिजनौर जिले में आने वाले बढ़ापुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 64.80 प्रतिशत मतदान हुआ. बिजनौर जिले में 65. 91 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई होती है. साल 2008 में विधानसभा सीटों का परिसीमन हुआ. जिसमें अफजलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को खत्म करते हुए बढ़ापुर विधानसभा सीट बनाया गया था.
बढ़ापुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी के सुशांत कुमार सिंह हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशांत सिंह इस सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने. उन्होंने समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हुसैन अहमद अंसारी को हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुशांत कुमार सिंह को 78744 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे गठबंधन के प्रत्याशी हुसैन अहमद को 68920 वोट मिले थे.
-
मुस्लिम- एक लाख
-
चौहान- 65 हजार
-
अनुसूचित जाति- 70 हजार
-
सैनी- 30 हजार
-
कश्यप- 15 हजार
-
पाल- 12
-
कुल मतदाता- 3,57,862
-
पुरुष- 1,90,201
-
महिला- 1,67,647
-
बरसाती नदियों से होने वाला कटाव
-
इलाके में अस्पताल की सुविधाएं नहीं