UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. बिजनौर जिले में आने वाले धामपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ. बिजनौर जिले में 65. 91 प्रतिशत मतदान हुआ. 1956 के परिसीमन के बाद धामपुर विधानसभा सीट बना था. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए. धामपुर को सुल्ताना डाकू की कर्मभूमि भी कहा जाता है, जिन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था.
2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से भाजपा में आए अशोक कुमार राणा चुनाव जीतकर विधायक बने. उन्होंने समाजवादी पार्टी के ठाकुर मूलचंद चौहान को हराया था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार राणा को 82169 मत मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मूलचंद चौहान को 64305 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा के मोहम्मद गाजी को 42836 वोट प्राप्त हुए थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के ठाकुर मूलचंद चौहान चुनाव जीतकर विधायक बने थे.
-
धामपुर में ठाकुर, दलित और मुस्लिम वोटर अधिक संख्या में हैं.
-
यहां करीब 78 फीसदी सवर्ण और करीब 21 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर हैं.
-
इस सीट पर ठाकुर उम्मीदवारों का ही दबदबा रहता आया है.
धामपुर विधानसभा में कितने मतदाता?
-
कुल मतदाता- 3,01,426
-
पुरुष- 1,60,141
-
महिला- 1,41,262
-
थर्ड जेंडर- 23