UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. बिजनौर जिले में आने वाले नगीना विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 65.43 प्रतिशत मतदान हुआ. बिजनौर जिले में 65. 91 प्रतिशत मतदान हुआ. नगीना विधानसभा सीट सुरक्षित है. इस बार नगीना सीट पर होने वाले विधानसभा चुनाव में बेहद कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है.
नगीना विधानसभा एक सुरक्षित सीट है, यहां से मौजूदा विधायक समाजवादी पार्टी (सपा) के मनोज पारस हैं. नगीना की पहचान काष्ठ कला के लिए है. 2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार पारस विधायक बने थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओमवती देवी को 26000 से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हराया था.
नगीना सीट से बीजेपी ने डॉ. यशवंत और कांग्रेस ने हेनरीता राजीव सिंह को कैंडिडेट बनाया है. सात बार जीत का रिकॉर्ड बनाने वाली कांग्रेस का गढ़ रहे नगीना में सपा का किला भी काफी मजबूत हो चुका है. नगीना से पिछले दो चुनावों में लगातार सपा को जीत हासिल होती रही है. ऐसे में इस किले को भेदने के लिए भाजपा और बसपा भी पूरी ताकत झोंकनी होगी. नगीना सीट पर दो बार जीत हासिल कर चुकी भाजपा ने डॉ. यशवंत पर भरोसा जताया है. बसपा इंजीनियर बृजपाल सिंह को पहले ही प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार चुकी है. मतलब है कि यहां पर हाई-वोल्टेज मुकाबला दिख सकता है.