UP Chunav 2022: मुगलसराय विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. चंदौली जिले में आने वाले मुगलसराय विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. चंदौली जिले में 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2022 8:47 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. चंदौली जिले में आने वाले मुगलसराय 60.12 विधानसभा सीट पर सातवें चरण में शाम पांच बजे तक प्रतिशत मतदान हुआ. चंदौली जिले में 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ. चंदौली जिले में मौजूदा समय में यहां की तीन सीटों पर बीजेपी, जबकि एक सीट पर सपा का कब्जा है.

मुगलसराय विधानसभा सीट

मुगलसराय विधानसभा सीट से बीजेपी की साधना सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के बाबूलाल को 13,243 मतों से हराया. पिछली बार यहां 61.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रमेश जायसवाल, सपा ने चंद्रशेखर यादव, बसपा ने इशाद अहमद और कांग्रेस ने छब्बू पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

मुगलसराय सीट का सियासी इतिहास

मुगलसराय विधानसभा सीट पर पहली बार 1952 में विधानसभा चुनाव हुआ था. उस चुनाव में कांग्रेस के उमाशंकर तिवारी ने जीत हासिल की थी. 1967 में कांग्रेस के श्यामलाल यादव महज 82 वोटों से जीते थे. 2002 और 2007 में सपा को जीत मिली थी. वहीं, 2012 के चुनाव में बसपा ने पहली बार मुगलसराय सीट जीती थी.

मुगलसराय विधानसभा में मतदाता

कुल मतदाता- 3,08,680

पुरुष- 2,06,695

महिला- 1,74,985

Next Article

Exit mobile version