UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कन्नोज जिले में आने वाले छिबरामऊ विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. कन्नोज जिले में 60.28 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोदी लहर ने कई दिग्गजों के सियासी गढ़ को हिलाकर रख दिया. लेकिन अब 2022 के चुनाव में विपक्ष फिर अपनी खोयी साख वापस पाने के लिए पूरी ताकत लगा दिया है. प्रदेश की इत्रनगरी कन्नौज जिले को भी समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ कहा जाता था. यहां भी अब भारतीय जनता पार्टी काबिज है.
छिबरामऊ विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा की अर्चना पांडे ने बसपा के ताहिर हुसैन सिद्दकी को 37224 वोट से चुनाव हराया था. वहीं 2012 में सपा के अरविंद सिंह यादव और बसपा के ताहिर हुसैन सिद्दकी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. जिसमें सपा ने बसपा को मात्र 2426 वोट से हराया था.
छिबरामऊ विधानसभा सीट के समाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां करीब साढ़े चार लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में हर ब्राह्मण, राजपूत और वैश्य के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. छिबरामऊ विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में दलित वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.