UP Chunav 2022: मानिकपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में आने वाले मानिकपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में शाम पांच बजे तक 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 9:13 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में आने वाले मानिकपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में शाम पांच बजे तक 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की सीमाएं मध्य प्रदेश के सतना जिले से सटी हुई हैं. यह जिला मंदाकिनी नदी के किनारे बसा हुआ है. यह भारत के सबसे प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. मंदाकिनी नदी के किनारे चित्रकूट में रामघाट, कामतानाथ मंदिर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं.

मानिकपुर विधानसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी के आनंद शुक्ल विधायक है. उन्होंने 2019 में हुए उपचुनाव में डॉ. निर्भय सिंह को 12 हजार 840 मतों से हराया था. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के आरके सिंह पटेल ने कांग्रेस के संपत पाल को 44,464 मतों के अंतर से हराया था. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंचे, तो इस सीट पर उपचुनाव हुए.

अपना दल ने अविनाश चंद्र द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी

मानिकपुर सीट पर 1977 में पहला चुनाव हुआ था, जिसमें रमेश चंद ने जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने अविनाश चंद्र द्विवेदी, सपा ने वीर सिंह पटेल, बसपा ने बलवीर पाल और कांग्रेस ने रंजना बरातीलाल पाडेय को प्रत्याशी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version