UP Chunav 2022: चित्रकूट विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में आने वाले चित्रकूट सदर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में शाम पांच बजे तक 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में आने वाले चित्रकूट सदर विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. चित्रकूट जिले में शाम पांच बजे तक 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की सीमाएं मध्य प्रदेश के सतना जिले से सटी हुई हैं. यह जिला मंदाकिनी नदी के किनारे बसा हुआ है. यह भारत के सबसे प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. मंदाकिनी नदी के किनारे चित्रकूट में रामघाट, कामतानाथ मंदिर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं.
2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली बार मोदी लहर में जीत दर्ज की. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को 90366 मत मिले, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वीर सिंह को 63430 मत मिले. भाजपा ने यह सीट 26936 वोटों के अंतर से जीत ली थी. 2012 में इस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. यहां सपा प्रत्याशी वीर सिंह ने जीत दर्ज की थी.
चित्रकूट सदर विधानसभा सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय विधायक हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के वीर सिंह को हराया था. वहीं, 2012 में इस सीट से सपा के वीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सपा के अनिल प्रधान पटेल, बसपा ने पुष्पेंद्र सिंह और कांग्रेस ने निर्मला भारती को प्रत्याशी बनाया है.