UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. एटा जिले में आने वाले अलीगंज विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 64.30 प्रतिशत मतदान हुआ. एटा जिले में 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ. एटा जिले के अलीगंज को साल 1747 में याकूत खान ने बसाया था. यह दस्यु प्रभावित क्षेत्र भी है. अलीगंज विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से संवेदनशील रहा है. यहां चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं. यह सीट हमेशा राजनीति का केंद्र रही है.
अलीगंज को अवधपाल सिंह की पैतृक सीट कहा जाता है. उनके पिता लटूरी सिंह यादव अलीगंज से चार बार विधायक रह चुके हैं. उनके बेटे अवधपाल सिंह यादव अलीगंज से तीन बार विधायक रहे हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह राठौर ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामेश्वर सिंह यादव को 13851 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं 1996, 2002, 2012 में सपा के टिकट पर रामेश्वर सिंह यादव विधायक चुने गए.
2017 के चुनाव में अलीगंज सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह राठौर विजयी हुए हैं. वो हाईस्कूल तक पढ़े हैं. वो 64 साल के हैं. सत्यपाल सिंह राठौर बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बसपा में भी शामिल हुए थे. बाद में फिर बीजेपी में लौट आए थे.
अलीगंज सीट के जातिगत समीकरण
-
अलीगंज विधानसभा सीट यादव बाहुल्य है.
-
यहां क्षत्रिय, शाक्य और लोधी मतदाता भी अधिक तादाद में हैं.
-
बघेल, तेली, राठौर और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
अलीगंज विधानसभा के मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,40,334
-
पुरुष- 1,85,941
-
महिला- 1,54,377
-
अन्य- 16