UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. एटा जिले में आने वाले अलीगंज विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 6.30 प्रतिशत मतदान हुआ. एटा जिले में 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ. एटा जिले के अलीगंज को साल 1747 में याकूत खान ने बसाया था. यह दस्यु प्रभावित क्षेत्र भी है.
एटा विधानसभा सीट से गंगा प्रसाद 1957 से 1977 तक लगातार छह बार विधायक रहे. गंगा प्रसाद ने विधायक बनने के बाद पार्टियों का दामन थामा. इतना ही नहीं गंगा प्रसाद ने हर चुनाव में दल बदला. एटा की जनता का साथ गंगा प्रसाद को मिलता रहा. गंगा प्रसाद के पुत्र विपिन वर्मा वर्तमान में सीट से विधायक हैं. एटा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में भगवा लहर में जीते विपिन वर्मा डेविड पर भाजपा ने फिर भरोसा जताया है. वहीं, सपा ने भी अपने पुराने खिलाड़ी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को अखाड़े में उतारा है. टिकट न मिलने पर सपा से बागी हुए पूर्व विधायक अजय यादव बसपा के झंडे तले चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस से गुंजन मिश्रा और आम आदमी पार्टी से उमेशकांत प्रतिहार भी चुनावी मैदान में जोर आजमा रहे हैं.