Loading election data...

UP Chunav 2022: मारहारा विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. एटा जिले में आने वाले मारहारा विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. एटा जिले में 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 5:55 PM
an image

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. एटा जिले में आने वाले मारहारा विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ. एटा जिले में 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ. मरहारा विधानसभा सीट का गठन 2008 में किया गया था. इसके साथ ही परिसीमन के चलते यहां के समीकरण बदले थे. हालांकि इस सीट पर पहली बार चुनाव वर्ष 1962 में हुआ था. इसके बाद यहां साल 2012 में चुनाव हुआ था.

मरहारा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार यहां से जीत हासिल किया. यहां से बीजेपी के टिकट पर विरेंद्र ने 92507 मत हासिल कर समाजवादी पार्टी के अमित गौरव को 33432 मतों से शिकस्त दी थी. साल 2012 में सभी पार्टियों के प्रत्याशी इस नई विधानसभा सीट पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत से लड़े था. इस चुनाव में सपा के प्रत्याशी अमित गौरव ने 61827 मत प्राप्त कर निर्दलीय प्रत्याशी विरेंद्र सिंह को हराया था. बहुजन समाज पार्टी यहां तीसरे स्थान पर रही थी.

एटा की मारहरा विधानसभा से अमित गौरव टीटू को अपना प्रत्याशी बनाया है. अमित गौरव यादव टीटू 2012 में मारहरा विधानसभा से सपा के विधायक चुने गए थे. मारहरा से भाजपा के टिकट पर वीरेंद्र सिंह लोधी,बसपा से योगेश कुमार, कांग्रेस से तारा राजपूत और आप पार्टी से अर्जुन यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.

Exit mobile version