UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में आने वाले फर्रुखाबाद विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. फर्रुखाबाद जिले में 54.55 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश की राजनीति में फर्रुखाबाद का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. यह समाजवाद के नायक डॉ. राममनोहर लोहिया की कर्मस्थली रही है. फर्रुखाबाद विधानसभा सीट पर 1951 से लेकर अब तक अधिकांश बार इस सीट पर कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की है.
फर्रूखाबाद सीट पर बीजेपी विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के खिलाफ सपा की सहयोगी पार्टी महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य की पत्नी सुमन शाक्य चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, बसपा ने कुर्मी वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए विजय कुमार कटियार को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस की पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद भी इसी सीट से ताल ठोंक रही हैं.
1991, 1993 और 1996 में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्म दत्त द्विवेदी ने जीत की हैट्रिक लगाई. इस जीत ने ब्रह्म दत्त द्विवेदी को एक कद्दावर नेता के रूप मे प्रतिष्ठित कर दिया. वह भाजपा सरकार में मंत्री भी बने. फरवरी 1997 में तत्कालीन विधायक ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या कर दी गयी. उनकी हत्या ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी. वहीं फर्रुखाबाद की सियासी समीकरण भी बदल गए.
फर्रुखाबाद सदर प्रत्याशी
-
भाजपा- मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी
-
सपा- सुमन शाक्य
-
बसपा- विजय कुमार कटियार
-
कांग्रेस- लुईस खुर्शीद