UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में आने वाले कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 57.75% मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में शाम पांच बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजर गोरखपुर की सीटों पर होगी. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में नौ विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.5 वोट पड़े. इस चुनाव में बीजेपी से फतेह बहादुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चिंता यादव को 32854 वोटों के अंतर से हराया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फतेह बहादुर सिंह पर फिर से भरोसा जताया है, जबकि सपा ने काजल निषाद, बसपा ने चंद्रप्रकाश निषाद और कांग्रेस ने सुरेंद्र निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है.
गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई हैं. इस सीट पर 2012 के चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी फतेह बहादुर ने सपा प्रत्याशी चिंता यादव को 8,958 वोट के अंतर से हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में फतेह बहादुर ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए चिंता यादव को 32,854 वोट के अंतर से हराया था.
कैंपियरगंज में कुल मतदाता
-
कुल मतदाता- 3 लाख 40 हजार मतदाता
-
परूष मतदाता- 1 लाख 90 हजार पुरूष
-
महिला मतदाता- 1 लाख 50 हजार