UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में आने वाले चौरी-चौरा विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 52.07% में मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजर गोरखपुर की सीटों पर होगी. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में नौ विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
चौरी-चौरा आजादी की लड़ाई के दौरान ऐतिहासिक घटना का गवाह रहा है. दरअसल 4 फरवरी 1922 को असहयोग आंदोलन में हिस्सा ले रही भीड़ भड़क गई थी और जवाबी कार्रवाई में चौरी-चौरा में मौजूद एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना में 22 पुलिस वाले मारे गए थे.
2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई चौरी-चौरा विधानसभा सीट पर अब तक दो चुनाव हो चुके हैं. 2012 में यहां बसपा जीती थी. 2017 के चुनाव में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई. 2012 में जहां भाजपा इस सीट पर तीसरे नंबर पर थी, वहीं 2017 में बसपा पहले नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा की संगीता यादव जीतीं. उन्हें 87863 वोट मिले थे. सपा के मनोरंजन यादव को 42203 वोट ही मिल सके थे.
3.39 लाख मतदाताओं वाली चौरी-चौरा विधानसभा सीट पर दलित वोटर करीब 50 हजार हैं. कुर्मी 40 हजार, यादव और निषाद वोटर करीब 35-35 हजार, ब्राह्मण और वैश्य मतदाता करीब 30-30 हजार हैं.