UP Chunav 2022: खजनी विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में आने वाले खजनी विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में शाम पांच बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में आने वाले खजनी विधानसभा सीट पर भी शाम पांच बजे तक 51.76 % मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में शाम पांच बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजर गोरखपुर की सीटों पर होगी. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में नौ विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
खजनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के संत प्रसाद विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार को 20,079 मतों से हराया था. इस सीट से इस बार बीजेपी ने संतकबीरनगर की धनघटा (सुरक्षित) सीट से विधायक श्रीराम चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वह योगी सरकार में मंत्री भी हैं.
खजनी सुरक्षित सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी के संत प्रसाद हैं. वह 67 साल के हैं. उनका जन्म एक जनवरी 1955 को हुआ था. वह 2012 से लगातार विधायक हैं.
खजनी विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,78,665
-
पुरुष- 2,05, 098
-
महिला- 1,73,556
-
अन्य-11