UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. हरदोई जिले में आने वाले शाहाबाद विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. हरदोई जिले में शाम पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ. शाहाबाद हरदोई लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. 1957 से 2008 तक इस निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक सीटें (विधायक) थीं. 2000 के उपचुनाव में सपा के काशीराम ने जीत दर्ज की. 2002 के चुनाव में भाजपा के गंगाभक्त सिंह और सपा के काशीराम यहां से विधायक बने.
पिछले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में शाहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। साल 2017 में यहां से बीजेपी की उम्मीदवार रजनी तिवारी जीतीं उन्होंने बीएसपी के आसिफ खान को 4260 वोटों से हराया। 2017 के आंकड़ों के अनुसार यहां पर करीब 3,43,850 मतदाता हैं. 2007 में बसपा के आशिफ और भाजपा के काशीराम यहां से विधायक चुने गए. 2012 में सपा के टिकट पर बाबूखान ने जीत हासिल कर विधानसभा का सफर तय किया.
शाहाबाद विधानसभा में कुल 3,54,627 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 63.96 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 12 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने रजनी तिवारी , सपा ने आसिफ खां, बसपा ने एबी सिंह और कांग्रेस ने डॉ. अजीमुश्शान को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी की रजनी तिवारी विधायक हैं.