19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: चायल विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. कौशांबी जिले में आने वाले चायल विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. कौशांबी जिले में शाम पांच बजे तक 56 .96 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. कौशांबी जिले में आने वाले चायल विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. कौशांबी जिले में शाम पांच बजे तक 56 .96 प्रतिशत मतदान हुआ. कौशांबी जनपद की चायल विधानसभा सीट (Chail Assembly Seat) 1962 के बाद 2012 तक आरक्षित रही. जिसके चलते इस सीट पर दलित और मुस्लिम गठजोड़ वाले प्रत्याशियों को ही जीत मिली. इस विधानसभा सीट में इलाहाबाद का एक बड़ा हिस्सा भी शामिल था.मई 2012 में नया परिसीमन लागू हुआ, जिसके बाद यह सीट सामान्य हो गई. फिर इस सीट पर सामान्य जाति के लोगों को मौका मिला.

चायल विधानसभा सीट को 1962 के बाद आरक्षित कर दिया गया. यह सीट 2012 तक आरक्षित रही. इस कारण चायल सीट से दलित और मुस्लिम प्रत्याशियों को सफलता मिलती रही. 2012 में नए परिसीमन के बाद चायल सीट को सामान्य किया गया. इसके बावजूद सामान्य प्रत्याशियों को जीत नहीं मिली. इस सीट पर बसपा की मजबूत पकड़ रही है. 2017 में यहां से बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की. इससे पहले 2012 में बसपा के मो. आसिफ जाफरी, 2002 और 2007 में बसपा के दयाराम ने जीत हासिल की थी.

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने नागेंद्र सिंह पटेल, सपा ने पूजा पाल, बसपा ने अतुल कुमार द्विवेदी और कांग्रेस ने तलत अजीम को प्रत्याशी बनाया है.

जातीय समीकरण

  • इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा दलित मतदाता हैं. उसके बाद पिछड़ी जाति के मतदाताओं की संख्या है. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या में 50000 से ज्यादा है.

  • कुल मतदाता – 332357

  • पुरुष मतदाता – 183755

  • महिला मतदाता – 148602

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें